छपरा, जुलाई 16 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर के सभागार में कालाजार छिड़काव करने की तकनीकी छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षक अनिल कुमार मांझी तथा केटीएस रंजन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि यह कालाजार बालू मख्खी मच्छर के काटने से फैलता है। साथ ही बताया गया कि जिस व्यक्ति को 5 दिन से अधिक दिनों तक बुखार लग रहा है। वैसे व्यक्ति का नाम पता लिखकर अस्पताल को सूचित किया जाए। यह कालाजार का छिड़काव इसुआपुर में चिन्हित निर्धारित गांव प्यारेपुर, सहवां नवादा,अगौथर सुंदर, डटरा ,रामपुर अटौली , आता नगर, महुली, छपियां इन सारे गांव में पूर्व में कालाजार का मरीज पाया गया था। यह कार्यक्रम 31 जुलाई से 43 कार्य दिवस तक चलेगा। इसमें सिंथेटिक पायरेथेरायड नामक दवा के घोल से छिड़काव ...