छपरा, फरवरी 7 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के डटरा पुरसौली गांव स्थित हजरत साह अमानतुल्लाह वारसी नुमानी अबुल वलाई कादरी के 25 वें सिल्वर जुबली उर्स के मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया। इसुआपुर बाजार स्थित ईदगाह से शुरू होकर डटरा प्यारेपुर स्थित मजार पहुंचा। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सैनिक कैंटीन इसुआपुर के द्वारा बिस्किट, शर्बत तथा शुद्ध जल की व्यवस्था की गई थी। जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी,बक़ाबिला वारिश,पूर्व मुखिया दीदार वारिश,मुखिया अजय राय,मास्टर हसनैन,पूर्व फौजी वारिस अंसारी,बलाल वारिश,डॉ फारूक अंसारी,निजामुद्दीन अंसारी,मजहर नेसार आदि ने किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष कमल कुमार राम पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...