छपरा, मार्च 2 -- छपरा, हमारे संवाददाता। इसुआपुर में अपराध की योजना को पुलिस ने नाकाम करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने हथियार, नकद 4:50 लाख रुपए , लूट के जेवरात, कारतूस के साथ पुलिस टीम ने इसुआपुर से गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि नव भारती पब्लिक स्कूल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से स्मैक, अवैध हथियार व लूटे गये नकद 4,50,800 रुपये बरामद किये गये। ऑटोमेटिक पिस्टल व 10 कारतूस अपराधियों के पास से मिला है। उन्होंने पत्रकारों ...