छपरा, अगस्त 1 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर में शुक्रवार को सामूहिक अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ की शुरुआत जलभरी के साथ हुई। जलभरी बाबा लाल दास के मठिया परिसर स्थित कुआं से की गई। जल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, कन्याएं तथा पुरुष श्रद्धालु हाथ में कलश लेकर जय बजरंगबली, जय श्री राम, हर हर महादेव का जय घोष करते हुए महावीरी पताका लेकर चल रहे थे। घोड़े तथा गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु यज्ञ मंडप से चलकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पंडित धीरज कुमार चतुर्वेदी, अशोक तिवारी, लकी कुमार चतुर्वेदी, अभिजीत कुमार चतुर्वेदी, सुदामा तिवारी, किरण कुमार चतुर्वेदी तथा मंदिर के पुजारी मोहन पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण से अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई। मुख्य यजमान क...