छपरा, फरवरी 1 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के निपनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला के पास एक खेत में रखे 20 किलो गांजा बरामद किया है। इस बावत थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निपनिया में 20 किलो गांजा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंची तथा 10-10 किलो का दो बंडल गांजा बरामद किया। हालांकि गांजे के व्यापारी के नाम का पता नहीं चल सका है। इसलिए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं मामले की तहकीकात की जा रही है। जिससे धंधेबाज का पता लगाया जा सके। मढ़ौरा डाकघर में बीमा शिविर का आयोजन मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय प्रधान डाकघर मढ़ौरा के प्रांगण में शनिवार को डाक विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा के 142 वी वर्षगांठ के मौके पर डाक जीव...