छपरा, मई 30 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। एस एच 90 से एस एच 73 को जोड़ने वाली इसुआपुर-नेवारी पथ वर्षों से जर्जर स्थिति में हो गई है। इसुआपुर बाजार से शामकौरिया रेलवे स्टेशन होते हुए नेवाड़ी होकर अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा को जाने वाली इसुआपुर की यह महत्वपूर्ण सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व विभागीय पदाधिकारियों की उपेक्षा के चलते इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसका कोई खेवनहार नहीं है। इसुआपुर से नेवारी की दूरी 11 किलोमीटर तय करने में घंटो का समय लगता है। वहीं इस सड़क पर चलना दुर्घटना को निमंत्रण देना भी है। कब वाहन हिचकोले खाकर गड्ढे में गिर जाए और दुर्घटना घटित हो जाए। सारण विकास मंच के संयोजक सह वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह सड़क अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा को जोड़ने वाली इसुआपुर प्रखंड की महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क निर्माण के...