छपरा, दिसम्बर 5 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहवां गांव के सखन राय के 21 वर्षीय इकलौते अविवाहित पुत्र गुड्डू कुमार राय की शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि गुड्डू गुरुवार को अपने ममेरे भाई के शादी समारोह में तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में गया था । वहां से बारात विदा होने के बाद शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल से लौट रहा था। इस बीच तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव के पास छपरा -मढ़ौरा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोटें आई और अचेत हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं ...