छपरा, नवम्बर 24 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरवां गांव के राजेंद्र साह के 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र रिंकू कुमार की मौत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई । स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार रिंकू कुमार हलवाई का काम करता था। वह रविवार की शाम बनियापुर थाना क्षेत्र के बाजार भिठ्ठी गांव में मटकोर का खाना बना कर देर रात्रि अपने एक सहयोगी डटरा पुरसौली गांव के राकेश कुमार के साथ एक ही बाइक से अपने घर आ रहा था। इस दौरान बाजार भिठ्ठी गांव के पास भकुरा भिठ्ठी बनियापुर सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद बनियापुर थाना की पुलिस की मदद से गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांचोप्रांत मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश कुमार का इलाज पीएमसीए...