छपरा, फरवरी 27 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अगौथर सुंदर गांव में नाबार्ड फेस 11 के तहत 2008-2009 में स्टेट ट्यूबवेल 25 लाख रुपए की लागत से गाड़ा गया था लेकिन 17 वर्षों बाद भी अभी तक चालू नहीं हो सका है। इससे किसानों को स्टेट ट्यूबवेल के रहते सिंचाई करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत अगौथर सुंदर गांव के भूमि दाता सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि सारे कागजात के साथ सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अभी तक लगभग 17 वर्ष से विभागीय उदासीनता के चलते स्टेट ट्यूबवेल बंद पड़ा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, सिंचाई के लिए इस ट्यूबवेल को लगाया गया था, वह अभी तक बेकार पड़ा हुआ है। अब तो लोहे के पाइप सड़ भी गए हैं । लेकिन नलकूप विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संदर्भ में भूमि दाता ने बताया कि इसको चालू करन...