छपरा, जून 23 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। पंचायत उप चुनाव में प्रखंड में रिक्त पड़े पांच पदों के लिए दो महिलाओं समेत सात ने नामांकन किया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा पाणि ने बताया कि प्रखंड में पांच रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। वहीं समीक्षा 25 जून को तथा मतदान 9 जुलाई को और मतगणना 11 जुलाई को किया जाएगा। वही प्रखंड में रिक्त पड़े अगौथर सुंदर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य का पद,लौवा पंचायत में रिक्त पड़े ग्राम कचहरी सदस्य पंच का पद 14 और 15 तथा केरवा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में ग्राम कचहरी सदस्य पंच का पद। वहीं निपानिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शराब कांड में गिरफ्तार व्यक्ति गये जेल तरैया । थाना क्षेत्र क...