नई दिल्ली, जुलाई 9 -- पेनी स्टॉक पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड बुधवार को तेजी के साथ 5.44 रुपये पर पहुंच गया है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री की कंपनी पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में पिछले एक साल में 319 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.32 रुपये से बढ़कर 5.54 रुपये पर पहुंच गए हैं। पदम कॉटन यार्न्स ने इसी साल शेयरधारकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसी साल अपने शेयरों का भी बंटवारा किया है। पदम कॉटन यार्न्स के शेयर एक महीने में 35 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी ने दनादन दो बार बांटे हैं बोनस शेयरपदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड (Padam Cotton Yarns) ने इसी साल अपने शेयरधारकों को दनादन दो बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बो...