रांची, सितम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया का चुनाव कराने के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव संयोजक मुफ्ती अनवर कासमी को मेन रोड स्थित कार्यालय में बुधवार को पत्र सौंपा गया। अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद और महासचिव डॉ तारीक हुसैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें पत्र देकर जल्द से जल्द चुनाव कराने का आग्रह किया। काजी ए शरियत मुफ्ती अनवर कासमी ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव इसी साल करा दिया जाएगा। झारखंड पंचायत यूनियन की पहल और पठान तंजीम की मेहनत से राइन पंचायत स्कूल भवन में हुई बैठक में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष और महासचिव की टीम के बीच चल रहे विवाद सोमवार की रात को समाप्त कराया गया। बैठक में अध्यक्ष और महासचिव की टीम की सहमति से मुफ्ती अनवर कासमी को मुख्य चुनाव संयोजक नियुक्त किया गया। बुधवार को पत्र सौंपने के दौरान अंज...