गुड़गांव, फरवरी 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर इसी सप्ताह निगम की तरफ से कचरा निस्तारण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर सरकार से टेंडरों को अलॉट करने की अनुमति मिल गई है। निगम द्वारा बुधवार को दोनों एजेंसियों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। निगम द्वारा दो एजेंसिया एक ग्रीन टेक और दूसरी आदर्श भारत को काम सौंपा जाएगा। दोनों एजेंसियों द्वारा बंधवाड़ी में कुल 14 लाख टन कूड़े का निपटान करना है। 22 जनवरी को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए लगाए गए तीन टेंडरों को सीएम की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में स्वीकृति मिली थी। टेंडरों के अटकने के कारण लगभग साढे चार महीने से बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण का काम बंद पड़ा है। अब एजेंसियों को काम सौंपने के बाद कूड़े की समस्य...