भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस का परिचालन इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगा। दो पिंक बस भागलपुर पहुंच चुकी है। फिलहाल अस्थायी परमिट पर इस बस का परिचालन किया जाएगा। शहर में इससे पहले सिटी बस सर्विस का परिचालन नहीं हुआ है इसलिए रूट को नोटिफाई कराना जरूरी है। पथ परिवहन विभाग ने रूट नोटिफाई करने के लिए आरटीए में आवेदन किया है। वहां से एसटीए में जाएगा। रूट नोटिफाई होते ही स्थायी परमिट पर शुरू हो जाएगा परिचालन भागलपुर पथ परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि फिलहाल तीन महीने के अस्थायी परमिट पर पिंक बस का परिचालन किया जाएगा। रूट नोटिफाई होने के बाद स्थायी परमिट के लिए आवेदन कर दिया जाएगा। सिटी बस सर्विस के तौर पर पिंक बस के परिचालन को लेकर डीएम से अनुमति लेने की बात भी उन्होंने कही है। सिटी बस ...