लखनऊ, अप्रैल 28 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) को इसी सप्ताह अंतिम स्वरूप मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक निजीकरण के मसौदे का प्रारूप लगभग तैयार है, बस कुछ और संशोधन उसमें किए जाने हैं। संशोधन के बाद तैयार होने वाली आरएफपी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एनर्जी टास्क फोर्स (ईटीएफ) में ले जाया जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया पहली बार कैबिनेट के अनुमोदन के लिए जाएगी। पावर कॉरपोरेशन ने निजीकरण का मसौदा तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। सलाहकार की देखरेख में निजीकरण का मसौदा तैयार किया जा रहा है। बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से लगातार सलाहकार के साथ पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी मिलकर मसौदा तैयार करवा रहे हैं। इसमें टेंडर बिड की शर्तें, संपत्तियों का मूल्यांकन...