प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह घोषित होगा। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर रोल नंबर के अनुसार परीक्षार्थियों के प्राप्तांक चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। जिन परीक्षार्थियों के किसी विषय के अंक नहीं मिल रहे थे उनका मिलान भी हो चुका है। बोर्ड परीक्षार्थियों के संशोधित विवरण भी अपडेट किए जा चुके हैं। अब बोर्ड के अधिकारी परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं और 25 या 26 अप्रैल को परिणाम जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड ने अब तक परिणाम घोषित होने की अधिकृत सूचना नहीं दी है। बोर्ड की 10वीं-12वीं की तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन दो अप्रैल को पूरा हुआ था। 24 फरवरी से 12 मार्च तक संपन्न परीक्षा में पिछले पांच साल में सबसे कम विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी थी। इस साल 5437233...