कोटद्वार, जून 12 -- समस्त कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए गुरुवार का दिन खुशी भरकर लाया जब प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इसी सत्र से एक महीने के अंदर केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। इससे केंद्रीय विद्यालय के लिए आंदोलन कर रहे संगठनों और पूर्व सैनिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस संबध में आयोजित प्रैस वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वे विद्यालय की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयासरत रही। शासन स्तर पर फाइल स्वीकृति की प्रक्रिया में थी, जिसमें अब सफलता प्राप्त हुई है। ये कोटद्वारवासियों के सामूहिक प्रयासों एवं आशीर्वाद का परिणाम है। कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना मगनपुर, किशनपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के भवन में की जाएगी। भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण पहले ही किया ...