नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटे 6 साल हो चुके हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करके उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। विपक्षी दलों की मांग है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाए। इसी मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न दलों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सभी दल जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार पर दबा बनाएं। अब्दुल्ला ने कहा, राज्य का दर्जा बहाल करने को रियायत के तौर पर नहीं, बल्कि एक आवश्यक सुधार के तौर पर देखा जाना चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां सड़कों पर ...