मेरठ, अगस्त 8 -- मेरठ समेत पश्चिमांचल के 14 जिलों में अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग करने से पहले ही भुगतान करना पड़ेगा। उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर अब प्रीपेड मीटर में बदल जाएंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं को इस बारे में सूचना के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। मेरठ, मुरादाबाद समेत पश्चिामांचल के विभिन्न जिलों के उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आ रहे मैसेज में सूचना दी जा रही है कि 25 अगस्त से यह व्यवस्था पावर कॉरपोरेशन द्वारा लागू कर दी जाएगी। इसके बाद जिस तरह मोबाइल में रिचार्ज कराकर उसका इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह उपभोक्ताओं को बिजली इस्तेमाल करने से पहले ही रिचार्ज करना पड़ेगा। पश्चिमांचल में अभी तक करीब छह लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं के प...