नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाईगर रिजर्व की प्राकृतिक सुन्दरता, खुले जंगलों में विभिन्न जानवरों के विचरण के साथ पक्षियों की चहचहाहट और गंडक नदी में बोटिंग का आनंद उठाने के लिए फिर एकबार वीटीआर के मंगुराहा, वाल्मीकिनगर व गोबर्धना तीनों पर्यटन केंद्र शुरू होने वाले हैं। मानसून व जानवरों के प्रजनन के लिए पर्यटकों के लिए वीटीआर का पर्यटन केंद्र तीन माह के लिए बंद हो गया था। फिर से अक्टूबर माह के 15 से 20 तारीख तक खुलने का सम्भावना है। वीटीआर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए पर्यटन केंद्रों पर सफारी रूटों की मरम्मत, रंग रोगन के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने मे जुट गई है। इस बार की पर्यटन सत्र में वीटीआर के तीनों पर्यटन केंद्रों पर देश-विदेश व अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से पांच लाख से अधिक पर्यटकों की आने की उम्मीद जताई...