बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो एयरपोर्ट के संचालन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर में फैली झाड़ियों की शीघ्र कटाई व समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वच्छ एवं सुरक्षित परिसर एयरपोर्ट संचालन के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बीएसएल पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सतनपुर पहाड़ पर प्रकाश व्यवस्था (लाइट स्थापित ) को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप लाइट का क्रय कर स्थापित करने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। एयरपोर्ट पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चार स्ट्रेचर ...