चाईबासा, अक्टूबर 6 -- चाइबासा ।मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय के भूतपूर्व छात्र आशीष पुरती जिनका चयन टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से ठाणे सिटी फुटबॉल क्लब के लिए हुआ है। सोमवार कोवह अपने पूराने विद्यालय में आए और सभी शिक्षकों के साथ बच्चों से भी मिले।आशीष पिछले दो वर्षों से ठाणे सिटी फुटबॉल क्लब के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल की बारीकियों को दिग्गज प्रशिक्षकों से सीख रहे हैं। विदित हो की एक गरीब परिवार और एक छोटे से ग्राम पुटिदा का रहने वाला है। इस समय आशीष फुटबॉल की बुलंदियों को छू रहे हैं। उनका चयन झारखंड राज्य की ओर से अंडर 17 में भी हुआ था, जिसमें उन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था। वर्तमान में टाटा फुटबॉल अकैडमी की ओर से खेलने के लिए वे चाईबासा आए हुए थे। इसी माह के अंत में...