सहरसा, नवम्बर 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पचास बेड का एक महत्वपूर्ण देखभाल ब्लॉक (सीसीयू) का निर्माण इसी महीने शुभ हो जाएगा। इसका फायदा गंभीर बीमारियों, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इस ब्लॉक में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड, वेंटिलेटर, बीपी पल्स मॉनिटर सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण मशीनें होंगी। यह एक मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर होगा। जिसमें आईसीयू और स्टेप-डाउन यूनिट्स (एसडीयू) होंगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) में आइसीयू, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले बेड, सर्जिकल यूनिट, दो लेबर विभाग, डिलिवरी और रिकवरी रूम और नवजात बच्चों की देखभाल और उनसे जुड़ी बीमारियों के लिए अलग से विभाग रहेगा।क्रिटिकल केयर ब्लॉक में मेडिकल गैस...