हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 10 -- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियिम के तहत अगस्त 2025 तक के मुफ्त राशन का वितरण इसी महीने (मई में) कर दिया जाएगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मॉनसून सीजन को देखते हुए राशन का एडवांस में उठान और उसका लाभार्थियों में वितरण को अनुमति दी है। राज्य के लाखों लाभार्थियों को तीन महीनों का मुफ्त राशन एडवांस में मिलेगा। सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्यों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई 2025 तक पूरी की जाए। बरसात, बाढ़ जैसे हालात की आशंका की वजह से पैदा होने वाले परिवहन और भंडारण की चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह भी प...