नई दिल्ली, अगस्त 21 -- सीपी प्लस ब्रांड नेम से वीडियो सिक्योरिटी और सर्वेलंस प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आदित्य इंफोटेक के शेयर महीने भर से पहले ही 90 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। आदित्य इंफोटेक के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1288 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 1320 रुपये तक जा पहुंचे और 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया। आदित्य इंफोटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 29 जुलाई 2025 को खुला था और यह 31 जुलाई 2025 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 5 अगस्त को बाजार में लिस्ट हुए। IPO में 675 रुपये था शेयर का दामआदित्य इंफोटेक के आईपीओ में शेयर का दाम 675 रुपये था। एक महीने से कम में कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 अगस्त 2025 को BSE में 1...