बागपत, अप्रैल 22 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा है। वहीं, जनपद के 28128 परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। उनका कहना है कि परिणाम आने के बाद वे भविष्य की तैयारियों में जुट जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थी। बागपत जनपद में परीक्षा के लिए 37 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर 28128 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में 13,549 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14,578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद बागपत और खेकड़ा के केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। मूल्यांकन के बाद पर...