नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 5G को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। फोन को सबसे पहले पिछले साल के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसके भारतीय वर्जन की लॉन्चिंग के संकेत मिले हैं। कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo A5 Pro 5G इस अप्रैल के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही फोन के डिजाइन की एक लाइव इमेज भी सामने आई है। 91mobiles ने टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से बताया कि Oppo A5 Pro 5G को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में आए मॉडल की तुलना में भारतीय वर्जन में डिजाइन का थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां चीनी वर्जन में रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल था, वहीं भारतीय वर्जन में स्क्वा...