उदयपुर, जुलाई 15 -- राजस्थान के उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक अनोखा वाकया सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने सांप के काटने के बाद न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि सांप को ही पकड़कर अस्पताल ले आया। उसने डॉक्टरों से कहा, 'साहब, इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज करें।' इस घटना ने पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा दिया।समय पर पहुंचा अस्पताल जानकारी के मुताबिक, खांजीपीर निवासी इस शख्स को सांप ने काट लिया था। आमतौर पर लोग सांप के काटने पर घबरा जाते हैं, लेकिन इस व्यक्ति ने न केवल हौसला बनाए रखा, बल्कि सांप को एक थैली में बंद कर लिया और सीधे नजदीकी अस्पताल पहुंच गया। उसके इस कारनामे से डॉक्टर भी हैरान हो गए।डॉक्टरों ने दी एंटी वेनम वैक्सीन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तुरंत कार्रवाई की। सांप को देखकर उसकी प्रजाति की पहचान की गई और मरीज को तत्काल एंटी-वेनम इंज...