गाजीपुर, जून 7 -- गाजीपुर। भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रबन्ध कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को एसोसिएशन कार्यालय में कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिनमें विभिन्न बिन्दुओं पर विचार किया गया। इस दौरान कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर राय कहा कि (इसीएचसी) गाजीपुर में अनियमितताये की शिकायत मिली है, इसके लिए आवश्यक कार्यवाई की जायेगी। पूर्व सैनिकों क दिव्यांग बच्चों, विधवा पुत्रियों जो पिता के साथ रह रही हों या तलाक शुदा पुत्री, अविवाहित पुत्री आदि को पूर्व सैनिक एवं उसकी पत्नी की मौत के बाद पेंशन अनुमन्य है। प्रभावित बच्चे इससे लाभ उठा सकते हैं। यदि कोई पूर्व सैनिक दो नौकरी करने के बाद दो पेंशन लेते हैं तो उनके बाद दोनों पेंशन पत्नी को भी मिलेगी। (इसीएचसी) कार्ड यदि पूर्व सैनिक नहीं बनवाये है तो अवश्य बनवा लें। वे पूर्व...