नई दिल्ली, फरवरी 7 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बीच अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को बेरहमी से देश से बाहर निकाला जा रहा है। इस बीच बीते बुधवार को अमेरिका ने एक विमान से बिना दस्तावेज के US में रह रहे 100 से ज्यादा भारतीयों को भारत डिपोर्ट कर दिया है। वहां से लौटे लोगों ने अपनी आपबीती बताते हुए है कि अमेरिका में उनके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया है और उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर वतन लौटाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद भारत सरकार की कूटनीति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा भी किया। अब भारत ने अमेरिका के सामने इस मुद्दे को उठाया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि भारत ने डिपोर्ट किए गए भारतीय प्रवासियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अमेरिका के सामने चिंता जताई...