नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टी20 विश्व कप सिर पर है लेकिन भारतीय टीम जैसे प्रयोगशाला बनी हुई है। हर मैच में प्रयोग हो रहे। बल्लेबाजों को पता ही नहीं, उनका बैटिंग ऑर्डर क्या होगा। जब चाहे जिसको जिस नंबर पर भेजा जा रहा। ये बेतुके एक्सपेरिमेंट और एडवेंचर पहले भी नाकाम हुए लेकिन टीम की जीत में वो ढंक जाती थी। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में भारत की करारी हार के बाद बैटिंग ऑर्डर में हद से ज्यादा हो रहे प्रयोगों पर सवाल उठ रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चौंकाने वाला रहा। तमाम पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट हेड कोच गौतम गंभीर को विश्व कप से पहले इस तरह के प्रयोगों को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन और भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने गंभी...