गुरुग्राम, जुलाई 13 -- हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह 10.30 बजे उसके पिता दीपक यादव ने पीछे से उस पर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। उसकी पीठ पर तीन और कंधे पर एक गोली लगी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अब उसकी दोस्त हिमांशिका ने एक नया वीडियो जारी कर कई बड़े दावे किए हैं। उसने अपने वीडियो में कहा है कि राधिका के पिता उसके मर्डर की प्लानिंग पिछले तीन दिनों से कर रहे थे और इसी प्लानिंग के तहत भाई और उसके कुत्ते को घर से दूर रखा गया था ताकी वह राधिका को बचा ना पाएं। दोस्त ने ये भी दावा किया है कि उसके पिता ने कुछ लोगों की बातें सुनकर राधिका की हत्या कर दी। उन लोगों ने राधिका के पिता को उससे धंधा कराने जैसा ताना मारा था। राधिका की दोस्त ने दावा किया कि उसक...