नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी इन दिनों फिर चर्चा में है। एलन मस्क ने उन पर निशाना साधा है। टेस्ला सीईओ ने ममदानी द्वारा फायर कमिश्नर के लिए की गई नियुक्ति को लेकर उनकी आलोचना की है। इतना ही नहीं मस्क ने चेतावनी दी कि ऐसी संवेदनशील जगह पर किसी बिना अनुभव वाले व्यक्ति की नियुक्ति करना लोगों को मार सकता है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क ने ममदानी द्वारा की गई नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बॉन्सिग्नोर ने कभी भी फायरफाइटर के रूप में काम नहीं किया है। वह भले ही कहें कि इससे उनके काम पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन हम चूक का मौका नहीं दे सकते। इसकी वजह से लोग मर सकते हैं क्योंकि जब जान दांव पर हो तो साबित अनुभव ही काम आता है।" गौरतलब है कि ममदानी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि लिलियन बॉन्सिग्नोर न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टम...