नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला गुरुवार को बेगलुरु में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने शहर के ट्रैफिक को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में यह मुद्दा बन गया। दरअसल, कुछ महीनों पहले ही अंतरिक्ष की यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जितने समय का यह कार्यक्रम है, उससे तीन गुना ज्यादा समय उन्हें बेंगलुरु के ट्रैफिक में बिताना पड़ा है। फ्यूचर मेकर्स कॉन्क्लेव नामक टेक समिट में पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने पूरे हॉल के सामने मजाक में कहा, "मैं बेगलुरु में दूसरे छोर, मराठाहल्ली से आ रहा हूं। मैं जितना समय आप सबके साथ इस कार्यक्रम में बिताने वाला हूं। उससे तीन गुना ज्यादा समय मुझे ट्रैफिक में लगा है। आप मेर...