नई दिल्ली, मार्च 25 -- अमेरिका में ट्रंप सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव जारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद एक के बाद ऐसे कई फैसले लिए हैं जिन पर अमेरिका की अलग-अलग अदालतें रोक लगा चुकी हैं। अमेरिकी सरकार ने कई बार कोर्ट के फैसलों की अवमानना भी की है। इन सब के बीच देश की एक अदालत ने सोमवार को ट्रंप प्रशासन को जमकर फटकार लगाई है। ट्रंप प्रशासन के अवैध प्रवासियों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर कोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि इससे अच्छा व्यवहार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ियों के साथ हुआ था। सुनवाई के दौरान अमेरिकी सर्किट जस्टिस पेट्रीसिया मिलेट ने सरकारी वकील ड्रू एनसाइन से पूछा कि इससे पहले कि वेनेजुएला के लोगों को जबरन अल साल्वाडोर निर्वासित किया जाता, क्या वेन...