नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी शनिवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ कोई खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। सीएसके ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 184 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रनों पर पांच गंवा दिए थे। ऐसे में धोनी 11वें ओवर में बैंटिंग के लिए आए। धोनी से फैंस को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन वह रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने विजय शंकर (54 गेंदों में नाबाद 69, पांच चौके, एक छक्का) के संग छठे विकेट के लिए 84 रनों की अटूट साझेदारी की। दिल्ली ने सीएसक को 25 रनों से शिकस्त दी। डीसी ने 15 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में पहली बार जीत हासिल की है। सीएसके द्वारा इस शर्...