नई दिल्ली, जुलाई 9 -- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' के लिए खबरों में बने हुए हैं। एक्टर को उनकी परफॉरमेंस के लिए फैंस और क्रिटिक्स से तारीफें मिल रही हैं। हाल में एक्टर ने दिए एक इंटरव्यू में अपनी इस फिल्म के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन से अपने अपने रिश्ते और बेटी आराध्या की परवरिश पर बात की। एक्टर ने बताया कि कैसे उनकी बेटी की परवरिश में ऐश्वर्या ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिषेक ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं हैं और न ही उनके पास फोन है। आराध्या नहीं है सोशल मीडिया पर हाल में नयन रक्षित के साथ इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि आराध्या की परवरिश के लिए पूरा श्रेय ऐश्वर्या को जाता है। उन्होंने सब कुछ छोड़ कर बेटी को प्रायोरिटी पर रखा। आगे अभिषेक ने बताया कि सोशल मीडिया के जमाने...