नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नितेश तिवारी की रामायण सबसे चर्चित फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर को राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म में रावण का किरदार KGF स्टार यश निभाते दिखेंगे। हाल में एक इंटरव्यू में यश ने अपने अपने रावण के किरदार के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने बताया उन्होंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है, इसलिए वो रावण को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। ये फिल्म और किरदार उनके करियर के लिए बेहद खास होने वाला है। इंडिया टुडे से बातचीत में यश ने कहा कि मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है। मैंने ये किसी और कारण से नहीं की है। अगर कोई मुझसे पूछता कि रावण के अलावा रामायण में कोई और किरदार कर लो तो मैं मना कर दूंगा। मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है। य...