नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल भले ही स्टारडम में अपने भाई से पीछे रह गए, लेकिन दोनों का रिश्ता बेहद गहरा था। जब धर्मेंद्र फिल्मों में अपनी जगह बना चुके थे, तो उन्होंने अजीत को भी मुंबई बुलाया और फिल्मों में सेट करने की कोशिश की। अजीत ने खोटे सिक्के, मेहरबानी, प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों में काम किया और बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट उन्होंने अपनी दमदार पहचान बनाई। खासकर गुस्से वाले रोल्स में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को धर्मेंद्र की याद दिला देती थी। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्शन और लेखन में भी हाथ आजमाया और प्रतिज्ञा जैसी फिल्म लिख और डायरेक्ट कर सफलता पाई। लेकिन इसके बावजूद अजीत फिल्मों में भाई धर्मेंद्र जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए।इसलिए सफल नहीं हुए अजीत अजीत देओल का करियर उस तरह ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया जैसा धर्मेंद्...