नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूक्लियर हथियारों को लेकर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पर तंज कसा है। उन्होंने मेदवेदेव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी ही आसानी के साथ न्यूक्लियर शब्द का इस्तेमाल कर दिया है। इसका इस्तेमाल इतनी लापरवाही के साथ नहीं किया जाना चाहिए। उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से शायद रूस में पुतिन बॉस हैं। दरअसल, ट्रंप का यह बयान मेदवेदेव के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रूस ईरान को अपना परमाणु हथियार दे सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर मेदवेदेव को नाम लेकर खूब सुनाया। उन्होंने लिखा, "क्या मैंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव को N (परमाणु) शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना। उन्होंने यह कहा कि वह और अन्य देश ईरान को परम...