भोपाल, जून 4 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। यादव ने कहा कि राहुल गांधी की बयानबाजी और व्यवहार न केवल उनकी अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि भारतीय संस्कारों के भी खिलाफ हैं। उन्होंने सवाल उठाया, "इसलिए तो राहुल गांधी को लोग 'पप्पू' कहते हैं। आखिर वे परिपक्व कब होंगे?"राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना यह बयान तब आया, जब हाल ही में राहुल गांधी भोपाल दौरे पर थे और उन्होंने कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत की। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर पर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "ट्रंप ने एक कॉल किया और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर ...