नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा रिलीज के साथ ही ऑडियंस को पसंद आ रही है। नए एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ इस नई उम्र की रोमांटिक स्टोरी को आज ही ऑडियंस पसंद कर रही है। इस बीच डायरेक्टर मोहित सूरी ने दोनों एक्टर्स को फिल्म के प्रमोशन से दूर रखने की वजह बताई। उन्होंने बताया कि नए एक्टर्स के पास मीडिया में बताने के लिए कुछ नहीं होता। ऐसे में उनके पास सिर्फ सेट से जुड़े सवाल और डायरेक्टर के साथ काम करने के अनुभव के अलावा बताने को कुछ नहीं होता।इसलिए सैयारा एक्टर ने नहीं प्रोमोट की फिल्म जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान और अनीत को प्रमोशन से दूर रखने की वजह बताते हुए कहा, "ये एक कलेक्टिव आइडिया था। अक्षय विधानी और आदित्य चोपड़ा सर, जो इस पूरे प्रोसेस में हमारे मेंटॉर रहे ह...