नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मिल्की ब्यूटी कहा जाता है। उनके चेहरे की रंगत पर भी कई बार सवाल उठाए गए हैं। कुछ के मुताबिक एक्ट्रेस गोरा होने का ट्रीटमेंट लेती आई हैं। इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को लेकर कलाकारों को ट्रोल किया जाता है। ये मामला शेफाली जरीवाला की अचानक डेथ के बाद अधिक खबरों में बना रहा। अब तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट का समर्थन करते हुए अपनी बात रखी है। साथ ही बताया कि आज के समय में ये बहुत ही सामान्य बात है। आज की जनरेशन कॉस्मेटिक प्रोसीजर को लेकर सहज हैं और खुलकर बात करती हैं। तमन्ना ने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर रखी अपनी बात लल्लनटॉप के साथ बातचीत में तमन्ना भाटिया ने कहा, "लोगों को यह समझने की जरूरत है कि मीडिया की नजरों में रहने वाले लोगों के बारे में बात करना ब...