रांची, अगस्त 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड इसलाह ए मुआसरा कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को महेशपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष परवेज खान की अध्यक्षता में हुई। हाफिज फैयाज खान कुरान ने तिलावत पढ़कर बैठक शुरू की। बैठख में मुख्य अतिथि जमीअत उल मोमिनीन 84 के सदर अब्दुल मजीद अंसारी, विशिष्ट अतिथि सचिव नूर आलम और खजांची अरशद जिया मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड के मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने, नशाखोरी रोकने, गरीब लड़कियों की शादी में मदद करने पर चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष परवेज खान, सचिव साकिर अंसारी, कोषाध्यक्ष जमील अंसारी के अलावा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनवर खान सचिव अब्दुल इमाम अंसारी, मिन्हाज आलम, रब्बानी राज, नसीम अहमद, बबलू मुश्ताक, फारूक खान, शफीक अंसारी, सिद्दीक अंसारी, हासिम अंसारी, डॉ गुलज...