संभल, जून 17 -- बहजोई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें रोड सेफ्टी को लेकर चर्चा हुई। पेयजल पाइपलाइन को काटे गए मार्गों को दुरस्त करने समेत सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान को लेकर जानकारी ली। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि एनएच के डिवाइडर पर उपले आदि पाथने वालों पर कार्रवाई की जाए। किसी भी कीमत पर सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल स्वामी से वाहन फिटनेस को लेकर प्रमाण पत्र लिया जाए। यदि किसी का फिटनेश नहीं है तो, कार्रवाई करें। डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा एनएच पर इसलामनगर चौराहा स्थित मंदिर को अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा व...