संभल, जुलाई 4 -- नगर के इसलामनगर चौराहा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को डिप्टी कलक्टर अखिलेश कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बाबा साहब के नाम पर नगर में एक भी पार्क नहीं है। प्रमुख चौराहा पर संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। इस दौरान अध्यक्ष दर्शन सिंह सभासद समेत लक्ष्मीबाबू, अतर सिंह, कादिर चौहान, प्रशांत गौतम, विशाल कुमार, सतीश गौतम, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...