जमशेदपुर, अगस्त 14 -- जमशेदपुर। इसरो के शैक्षणिक भ्रमण पर गईं सरकारी स्कूलों की 28 छात्राओं का तीसरा दिन ज्ञान और अनुभवों से भरपूर रहा। चेन्नई स्थित एम.ए. चिदम्बरम(चेपक) स्टेडियम में छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रबंधन, मैदान की संरचना, खिलाड़ियों की सुविधाओं और मैच संचालन की बारीकियों की जानकारी ली। इसके बाद रेलवे म्यूजियम में उन्होंने भारतीय रेलवे के विकास इतिहास, पुराने लोकोमोटिव, डिब्बे, सिग्नलिंग प्रणाली और तकनीकी प्रगति को करीब से जाना। दौरे के बाद दल देर शाम रांची लौटा। छात्राएं 14 अगस्त को उपायुक्त से मिलकर अपने अनुभव साझा करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि यह भ्रमण छात्राओं में नई ऊर्जा, जिज्ञासा और बड़े सपने देखने का साहस जगाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...