वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह में इसरो के प्रमुख, अंतरिक्ष विभाग के सचिव और देश के अग्रणी क्रायोजेनिक इंजीनियर डॉ. वी. नारायणन छात्रों से रूबरू होंगे। दीक्षांत समारोह में उन्होंने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए सहमति दे दी है। आईआईटी बीएचयू अब टॉपर और मेडलिस्ट छात्रों की सूची को अंतिम रूप देने में लगा है। 16 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार होंगे। दोनों अतिथियों के स्वागत के लिए आईआईटी बीएचयू विशेष तैयारियां कर रहा है। इसके साथ ही अन्य अतिथियों के लिए विशेष निमंत्रण पत्र तैयार कराए गए हैं। टॉपर और मेडलिस्टों की अंतिम सूची के लिए बीटेक और आईडीडी के सफल छात्रों की लिस्टिंग की जा रही है। दीक्षांत समारोह के ...