बेंगलुरु, नवम्बर 2 -- इसरो ने अपना बाहुबली सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। सीएमएस-03 नाम का उपग्रह एलवीएम3-एम5 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। इसकी भारी भारोत्तोलन क्षमता के लिए 'बाहुबली' नाम दिया गया है। 4,410 किलोग्राम वजन वाला यह उपग्रह भारत की धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में प्रक्षेपित किया जाने वाला सबसे भारी उपग्रह है।24 घंटे तक चले काउंटडाउन के बाद 43.5 मीटर लंबे रॉकेट ने शाम पांच बजकर 26 मिनट पर अंतरिक्ष की उड़ान भरी। इसे दूसरे लॉन्च पैड से रवाना किया गया। यह चेन्नई से करीब 135 किमी की दूरी पर है। इसरो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक करीब 16 से 20 मिनट की उड़ान के बाद 180 किमी की ऊंचाई पर रॉकेट सैटेलाइट से अलग हो जाएगा।इसरो के मुताबिक एलवीएम3 (प्रक्षेपण यान मार्क-3) भारी वजन वहन करने वाला नया प्रक्षेपण यान है। इसका उप...