अलीगढ़, मई 26 -- - पहले विद्यालय, फिर ब्लॉक व जिला पर क्विज और मॉडल प्रदर्शनी से चयन - प्रदेश स्तर पर 150 छात्रों को किया जाएगा, इन्हें कराएंगे संस्थानों का भ्रमण फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए विशेष पहल की गई है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पहली बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, श्रीहरिकोटा, भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। प्रदेश में कक्षा छह से आठ के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक सोच के विकास के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर ब्लॉक से 100-100 छात्रों को प्रदेश में साइंस पार्क, आईआईटी, उद्योग, स्टार्टअप संस्थानों का भ्रमण कराया जाता है। 2025-26 में हर जिले...